Tuesday, December 17, 2024
Homeएमपीजबलपुर में लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को 13 हजार रुपये की...

जबलपुर में लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को 13 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथाें पकड़ा

जबलपुर (हि.स.)। लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार काे कुंडम तहसील में पदस्थ पटवारी को 13 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। मामले के बारे में बताया जाता है कि कुंडम क्षेत्र में रहने वाले जितेंद्र पटेल द्वारा आवेदन दिया गया था कि उसकी पांच बुआ के द्वारा उनके पैतृक जमीन से हक त्याग कर दिया गया है। ऐसे में उक्त भूमि पर सिर्फ उसके पिता का नाम अंकित किया जाए।

इस मामले को लेकर पटवारी सनी द्विवेदी के द्वारा 15 हजार रुपयों की रिश्वत मांगी गई थी, जो बाद में 13 हजार रुपये पर तय हुई। पटवारी के द्वारा घूस मांगने की शिकायत लोकायुक्त एसपी संजय साहू से की गई।

एसपी के निर्देश पर ट्रैप दल गठित हुआ, जिसने मामले की तस्दीक करने के बाद आरोपी पटवारी द्वारा निर्धारित स्थान तिलसानी में एक ढाबे पर जैसे ही रिश्वत की रकम ली गयी, लोकायुक्त टीम ने उसे तुरंत रंगे हाथों पकड़ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पटवारी पर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की जा रही है। पटवारी के पकड़े जाने के बाद से कुंडम तहसील में हड़कंप की स्थिति है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर