Friday, February 7, 2025
Homeएमपीमध्य प्रदेश में दिव्यांगजन की शिकायतों के निराकरण के लिए प्रत्येक कार्यालय...

मध्य प्रदेश में दिव्यांगजन की शिकायतों के निराकरण के लिए प्रत्येक कार्यालय में 4 शिकायत प्रतितोष अधिकारी होंगे नियुक्त

दिव्यांगजन की शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए मध्य प्रदेश के प्रत्येक विभाग में “शिकायत प्रतितोष अधिकारी” की नियुक्ति की जाएगी। प्रमुख सचिव एवं आयुक्त नि:शक्तजन श्रीमती सोनाली वायंगणकर मध्यप्रदेश द्वारा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 के प्रावधानों के तहत सभी कलेक्टर्स को जिला कार्यालयों में शिकायत प्रतितोष अधिकारी नियुक्त कराने के निर्देश दिए है।

आयुक्त नि:शक्तजन श्रीमती वायंगणकर ने कहा कि दिव्यांगजन अधिकारी अधिनियम-2016 के प्रावधानों के तहत शिकायत प्रतितोष अधिकारी का दायित्व होगा कि किसी भी दिव्यांगजन व्यक्ति की किसी भी समस्या से संबंधित शिकायत प्राप्त होती है तो शिकायत निवारण अधिकारी का दायित्व होगा कि शिकायत का पूर्ण रिकार्ड संधारण हार्ड और सॉफ्ट कॉपी में रखेंगे।

उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिऐ कार्यालय स्वयं विशेष प्रयास करेंगे। नि:शक्तजन शिकायतों के निराकरण के लिए जिला स्तर पर गठित जिला स्वरीय समिति में अपील की जा सकती है। जिला प्रतितोष अधिकारी की नियुक्ति की सूचना आयुक्त नि:शक्तजन मध्यप्रदेश भोपाल को अनिवार्य रूप से दी जाना है।

Related Articles

समाचार LIVE

मध्य प्रदेश