Thursday, December 19, 2024
Homeएमपीएमपी में लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को 10 हजार रुपये की...

एमपी में लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

उज्जैन (हि.स.)। मध्यप्रदेश में लोकायुक्त पुलिस की टीम ने मंगलवार को मंदसौर जिले के एक पटवारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपित पटवारी ने पारिवारिक बंटवारे के लिए 25 हजार रुपये की मांग की थी।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा पुलिस ने बताया कि डीएसपी राजेश पाठक एवं सुनील तालान की टीम ने मंगलवार को आवेदक धर्मेंद्र मालवीय पुत्र बाबूलाल ग्राम इसाकपुर तहसील एवं जिला मंदसौर से पटवारी जगदीश पाटीदार को हल्का नंबर 42 इसकापुर तहसील एवं जिला मंदसौर द्वारा पारिवारिक बटवारा करने के एवज में तहसीलदार के नाम पर 10000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। उसने तहसीलदार के नाम पर 25 हजार रुपये की मांग की थी। शिकायत के सत्यापन में बात सही पाई गई।

पटवारी जगदीश पाटीदार के विरुद्ध धारा 7, भ्र्ष्टाचार निवारण अधिनियम 1988(संसोधन 2018 )के अधीन प्रकरण दर्ज क़र विवेचना में लिया गया। कार्यवाही में हितेश लालावत इसरार, श्याम शर्मा अनिल अटोलिया सहित 10 सदस्यों की टीम ने भाग लिया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर