Wednesday, February 19, 2025
Homeएमपीएमपी में लोकायुक्त की टीम ने पाँच हजार की रिश्वत लेते पुलिस...

एमपी में लोकायुक्त की टीम ने पाँच हजार की रिश्वत लेते पुलिस सब-इंस्पेक्टर को रंगे हाथों पकड़ा

आगरमालवा (हि.स.)। फरियादी की नाबालिक लड़की गुमशुदगी के मामले में बुधवार को उज्जैन लोकायुक्त की टीम द्वारा आगरमालवा जिले के नलखेड़ा पुलिस थाने मे पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर को पाँच हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामले में फरियादी प्रेमचन्द पिता रूगनाथ निवासी वार्ड नम्बर दस नलखेड़ा जिला आगरमालवा ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की थी कि, आगरमालवा जिले के नलखेड़ा थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर नानूराम बघेल उनसे उनकी पुत्री की गुमशुदगी के मामले में आरोपित की गिरफ्तारी के लिए 10000 की मांग कर रहे थे।

शिकायत का सत्यापन लोकायुक्त प्रभारी एसपी राकेश पाठक द्वारा डीएसपी सुनील तालान से कराया गया तो शिकायत सही पाई गई थी, इस पर से बुधवार को ट्रैप दल का गठन किया गया।

इसके बाद नलखेड़ा थाने के परिसर में जैसे ही कार्यवाहक उपनिरीक्षक ने रिश्वत की राशि की पहली किश्त 5000 रूपये आवेदक से प्राप्त की। तो थाने के आसपास तैनात ट्रैप दल ने उसको रंगे हाथ पकड़ लिया। ट्रेप दल में डीएसपी सुनील तालान, प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, आरक्षक इसरार खान, नीरज राठौर, श्याम शर्मा शामिल रहे।

Related Articles

Latest News