Thursday, January 2, 2025
Homeएमपीएमपी में पटवारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त की...

एमपी में पटवारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

टीकमगढ़ (हि.स.)। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे ही एक मामले में साेमवार काे टीकमगढ़ जिले में सागर लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथाें गिरफ्तार किया है। बताया गया कि पटवारी ने जमीन संबंधी काम के लिए घूस मांगी थी।

जानकारी अनुसार मामला मोहनगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत मझगवां का है। गांव के रहने वाले किसान ने लाेकायुक्त काे शिकायत की थी। अपनी शिकायत में उसने बताया कि हल्का पटवारी संजू रैकवार ने जमीन फौती नामांतरण के लिए घूस मांगी थी। इसकी शिकायत किसान ने सागर लोकायुक्त पुलिस से की।

शिकायत सही पाए जाने पर सागर लोकायुक्त पुलिस ने ग्राम पंचायत मझगवां में दबिश दी। हल्का पटवारी संजू रैकवार को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। फिलहाल इस मामले में कार्रवाई जारी है। लोकायुक्त पुलिस भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर