एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में 44 वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत महिला खेल प्रतियोगिता आज से यहां प्रारंभ हो गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता ने रामपुर परिसर स्थित ज्योति क्लब में किया। प्रतियोगिता में मेजबान केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर, जबलपुर क्षेत्र, इंदौर क्षेत्र, भोपाल क्षेत्र, ग्वालियर क्षेत्र व श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा की आधा सैकड़ा से अधिक महिला खिलाड़ी भाग ले रही हैं।
प्रतियोगिता में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम व टेनिक्वाइट स्पर्धाएं लीग कम नाक आउट आधार पर खेली जा रही हैं। दो दिवसीय प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पर टेनीक्वाईट स्पर्धा का खिताब इंदौर क्षेत्र ने जीत लिया। टेनिक्वाइट के फाइनल में इंदौर की वैभवी माने व रिंकी शर्मा की जोड़ी ने श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा की जोड़ी एडलिन टोप्पो व अमृता तिवारी को पराजित किया। केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर की नीता पटेल व अंजली देशमुख की जोड़ी इस स्पर्धा में तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता में टेबल टेनिस व कैरम में इंदौर और शतरंज में ग्वालियर का दबदबा रहा।
टेबल टेनिस स्पर्धा के फाइनल में इंदौर की मीनू आशा चौधरी व भोपाल की संगीत रजक पहुंच गईं। इस स्पर्धा में भोपाल की रूपा चौधरी तृतीय स्थान पर रहीं। टेबल टेनिस के युगल मुकाबले का फाइनल भोपाल ने इंदौर को पराजित कर जीता। केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर की टीम तृतीय स्थान पर रहीं।
शतरंज की स्पर्धा में ग्वालियर क्षेत्र चार अंकों के साथ बढ़त पर है। केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर व इंदौर की की टीम साढ़े तीन-साढ़े तीन अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर चल रही हैं। इसके बाद श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा की टीम तीन अंकों और भोपाल दो अंक के साथ है। कैरम के एकल फाइनल में इंदौर की दो खिलाड़ी माधुरी व प्रियंका ने प्रवेश किया। वहीं युगल में इंदौर की माधवी व प्रियंका मुकाबला ग्वालियर की रेणुका शर्मा व सोनिया जैन से होगा।