बिजली कंपनी में नवनियुक्त कार्यालय सहायकों का तीन सप्ताह का संस्थागत प्रशिक्षण मुख्यालय शक्तिभवन जबलपुर में प्रारम्भ हुआ। इस प्रशिक्षण सत्र में मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के जबलपुर मुख्यालय एवं विभिन्न विद्युत गृहों में कार्यरत कार्यालय सहायक शामिल हो रहे हैं।
प्रशिक्षण सत्र के उद्घाटन अवसर पर पावर जनरेटिंग कंपनी के मुख्य अभियंता मानव संसाधन व प्रशिक्षण दीपक कश्यप व अतिरिक्त मुख्य अभियंता इंजीनियरिंग शशांक दातार उपस्थित थे।
मुख्य अभियंता दीपक कश्यप ने प्रशिक्षण सत्र में शामिल हुए कार्यालय सहायकों का आह्वान किया कि वे पूरे सत्र में गंभीरता व एकाग्रता से प्रशिक्षण प्राप्त करें जिससे कि वे योग्यता, कुशलता, सकारात्मकता व निष्ठावन तरीके से पावर जनरेटिंग की प्रगति में सहायक बन सकें।
अधीक्षण अभियंता प्रशिक्षण डॉ. अशोक तिवारी ने जानकारी दी कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में नवनियुक्त कार्यालय सहायकों को सामान्य अकाउंट, वर्क्स व कैश अकाउंट, स्टोर अकाउंट, टेक्सेशन, स्टेबलिशमेंट, ऑफिस मैनेजमेंटव ऑफिस कम्युनिकेशन, ईआरपी, व्यक्तित्व विकास के साथ कंपनी के नियमों व विधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम अनुभवी व योग्य प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा।
प्रारंभिक सत्र में अधीक्षण अभियंता डॉ. अशोक तिवारी, उप महाप्रबंधक खुशबू शर्मा व कार्मिक अधिकारी वर्तिका गुरबानी ने कार्यालय सहायकों को प्रशिक्षण दिया।