मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बैतूल जिले के सारणी ताप विद्युत केंद्र में आउटसोर्स कर्मचारियों को निर्धारित दर से कम वेतन मिलने की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसकी जांच के निर्देश दिए।
ऊर्जा मंत्री तोमर मंगलवार को अचानक सारणी ताप विद्युत केंद्र पहुंचकर वहां की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्युत केंद्र में किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने विद्युत केंद्र में गंदगी पाए जाने पर मौके पर ही सफाई करवाई। ऊर्जा मंत्री ने ताप विद्युत केंद्र में पावर जनरेशन के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।
ऊर्जा मंत्री ने ताप विद्युत केन्द्र की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायें जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बांध क्षेत्र में जल कुम्भी की सफाई कराने के निर्देश भी दिये। इस दौरान मुख्य अभियंता राजीव श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।