Wednesday, October 30, 2024
Homeएमपीस्वास्थ्य विभाग में 139 पदों पर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के निर्देश...

स्वास्थ्य विभाग में 139 पदों पर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के निर्देश पर दी गई अनुकंपा नियुक्ति

मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के निर्देश पर जनवरी माह में 147 अनुकंपा नियुक्ति प्रकरणों को निराकृत कर 139 पात्र व्यक्तियों को नियुक्ति प्रदान कर दी है।

अनुकंपा नियुक्ति में 15 व्यक्तियों को सहायक ग्रेड-3, संगणक के पद पर 4, लैब सहायक के 2, डार्क रूम सहायक के 16, चतुर्थ श्रेणी के 16, कार्यभारित और आकस्मिकता निधि के कंटिंजेंसी के चतुर्थ श्रेणी के 5, एमपीडब्ल्यू के 63 पद शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने स्वास्थ्य विभाग की प्रारंभिक बैठक में अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत करने के निर्देश दिए थे, जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित कार्रवाई की है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर