Thursday, December 26, 2024
Homeएमपीएमपी ऑनलाईन व सीएसके कियोस्क संचालकों को निर्देश: नि:शुल्क की जाए किसानों...

एमपी ऑनलाईन व सीएसके कियोस्क संचालकों को निर्देश: नि:शुल्क की जाए किसानों को ई-केवायसी और खसरा लिंकिंग

जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने एमपी ऑनलाईन या सीएसके कियोस्क संचालक को निर्देशित किया है कि 31 अगस्त तक राजस्व अभियान 2.0 का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। महाअभियान के तहत किसानों की शत प्रतिशत ई-केवायसी और खसरा लिंकिंग करने का लक्ष्य रखा गया है। जो एमपी ऑनलाईन या सीएसके की समस्त कियोस्क और समग्र वेब पोर्टल से किए जा सकेंगे।

किसानों के लिए ई-केवायसी और खसरा लिंकिंग की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी, ई-केवायसी और खसरा लिंकिंग के लिए निर्धारित राशि 18 रुपए संबंधित एमपी ऑनलाइन या सीएसके कियोस्क को राजस्व विभाग द्वारा एमपीएसईडीसी के माध्यम से प्रदान की जाएगी।

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि राजस्व महाअभियान में एमपी ऑनलाइन या सीएसके कियोस्क स्तर पर शिविर लगाकर और प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक नागरिकों की ई-केवायसी और खसरा लिंकिंग करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आवश्यक सहयोग की लिए तहसीलदार, पटवारी या ग्राम पंचायत से संपर्क कर सकते है। 

संबंधित समाचार

ताजा खबर