Thursday, October 31, 2024
Homeएमपीजबलपुर कलेक्टर के अधिकारियों को निर्देश: बाढ़-आपदा एवं राजस्व महाअभियान में सक्रियता...

जबलपुर कलेक्टर के अधिकारियों को निर्देश: बाढ़-आपदा एवं राजस्व महाअभियान में सक्रियता से करें कार्य

जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सभी राजस्‍व अधिकारियों से कहा कि वर्षाकाल में वे सभी अलर्ट मोड में रहे। जिले में कहीं भी यदि बाढ़ या आपदा आदि की स्थिति बनती है, तो तत्परता से उसके रोकथाम व बचाव कार्य में जुट जाए। इसके लिए पंचायत स्तर तक के कर्मचारी व जिम्मेदार नागरिकों से समन्वय स्थापित करें और बाढ़ आपदा की बचाव व रोकथाम की दिशा में आवश्यक कार्यवाही करें। 

इसके अलावा कलेक्टर दीपक सक्सेना ने राजस्व महाअभियान 2.0 को लेकर सभी एसडीएम और तहसीलदारों की कलेक्ट्रेट में बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्व महाअभियान में सक्रियता से कार्य करें और जिले की रैंकिंग सुधारे। अभियान की सतत् मॉनिटरिंग करें तथा कार्य में प्रगति लिए। इसके लिए सभी राजस्व अधिकारी कार्य की समुचित रूपरेखा बनाए।

कलेक्टर ने कहा कि राजस्व महाअभियान में आम जनता की परेशानी को देखकर तत्परता से कार्य करें। लोगों के राजस्व संबंधी समस्याओं का निराकरण करें। नामांतरण, बटवारा, रिकॉर्ड सुधार, नक्शा तरमीम, न्यायालय का निरीक्षण और किसानों के ई-केवाईसी व खसरा लिंकिंग का कार्य 31 अगस्त के पूर्व सुनिश्चित कर लें। इसके लिए तहसीलदार, पटवारी व ग्राम रोजगार सहायक या ग्राम सचिव से आवश्यक सहयोग लेवें।

संबंधित समाचार

ताजा खबर