एमपी: अंतर विद्युत कंपनी खेल प्रतियोगिता: जेनको पुरुष टीम ने जीता टेबल टेनिस का खिताब

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान आयोजित अंतर विद्युत खेल प्रतियोगिता के टेबल टेनिस के पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी (जेनको)  ने मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (ट्रांस्को) को 3-1 से पराजित कर जीत लिया। फाइनल मैच में उस समय बड़ा उलटफेर हुआ जब टॉप सीडिंग पावर जनेरटिंग कंपनी के हितेश परमार को पावर ट्रांसमिशन कंपनी के ख्वाजा तबरेज़ चौधरी ने पहले एकल मुकाबले में 12-10, 11-6 से पराजित कर दिया।

जेनको के पंकज खत्री ने दूसरे एकल में ट्रांस्को के आरके नेमा को 11-6, 11-7 से हरा कर अपनी टीम को एक-एक की बराबरी पर ला दिया। युगल मुकाबले में जेनको की हितेश परमार व पंकज खत्री की जोड़ी ने ट्रांस्को के तबरेज़-नेमा की जोड़ी को आसानी से 11-4, 11-3 से पराजित कर अपनी टीम को 2-1 की बढ़त दिलवा दी। रिवर्स डबल में जेनको की जोड़ी एस. इंगले-पीके नेमा की जोड़ी ने केके अवस्थी व प्रशांत दत्त की जोड़ी को 11-2, 11-4 से पराजित कर अपनी टीम को विजेता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैच के निर्णायक अनूप सिंह चौहान थे।

वहीं रस्साकसी (टग ऑफ वार) के फाइनल मैच में एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी को 2-0 से पराजित कर खिताब जीत लिया। इसके अलावा क्रिकेट स्पर्धा का फाइनल मैच 18 फरवरी को पाण्डुताल मैदान में जेनको व पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मध्य खेला जाएगा। सेमीफाइनल में जेनको ने ट्रांस्को को चार विकेट से और दूसरे सेमीफाइनल में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने आईटी ईआरपी को 28 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।