Friday, January 24, 2025
Homeएमपीअंतरक्षेत्रीय विद्युत क्रिकेट प्रतियोगिता- पहले दिन भोपाल, अमरकंटक, जबलपुर सेंट्रल एवं जबलपुर...

अंतरक्षेत्रीय विद्युत क्रिकेट प्रतियोगिता- पहले दिन भोपाल, अमरकंटक, जबलपुर सेंट्रल एवं जबलपुर रीजन ने दर्ज की जीत

पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के तत्वावधान में खंडवा में 46वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत क्रिकेट प्रतियोगिता गुरुवार से प्रारंभ हुई। शुभारंभ अधीक्षण यंत्री एसके जैन, कार्यपालन यंत्री दिलीप बुके, बीएम गुप्ता, सुनील मावस्कर, एएल कुरैशी की मौजूदगी में हुआ।

इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र की विभिन्न 14 टीमें भाग ले रही हैं। एसएन कॉलेज एवं जिमखाना ग्राउंड पर हुए पहले दिन के मुकाबलों में भोपाल ने शहडोल रीजन पर, अमरकंटक ने सारणी पावर प्लांट की टीम पर, जबलपुर सेंट्रल की टीम ने उज्जैन रीजन पर और जबलपुर रीजन की टीम ने रीवा रीजन पर जीत दर्ज की।

संबंधित समाचार

ताजा खबर