Tuesday, January 21, 2025
Homeएमपीनर्मदापुरम इंडस्‍ट्री कॉन्‍क्‍लेव में मिले 31,800 करोड़ के निवेश प्रस्‍ताव, मुख्यमंत्री बोले-...

नर्मदापुरम इंडस्‍ट्री कॉन्‍क्‍लेव में मिले 31,800 करोड़ के निवेश प्रस्‍ताव, मुख्यमंत्री बोले- उद्योगपति और निवेशक बनें एमपी की विकास यात्रा में सहभागी

भोपाल (हि.स.)। मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ाने के उद्देश्ये से नर्मदापुरम में शनिवार को आयोजित 6वीं रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में सभी सेक्टरों को मिलाकर 31 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इनमें सबसे बड़े निवेश प्रस्ताव ट्राइडेंट लिमिडेट 3800 करोड़ रुपये, वर्धमान ग्रुप 1018 करोड़, सागर सीमेंट 1750 करोड़ रुपये, विश्वराज ग्रुप 5000 करोड़ रुपये, ग्रीव एनर्जी 2540 करोड़, लैंड्समिल ग्रीव ग्रुप 5125 करोड़, इंसोलेशन ग्रीव एनर्जी 1800 करोड़ प्रीमियर एनर्जीज ग्लोबल एनवायरमेंट 1750 करोड़ रुपये आदि के मिले हैं। इससे 40 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

यह जानकारी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में राज्‍य सरकार का बजट दोगुना करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। उद्यमियों को प्रोत्‍साहित करने के साथ-साथ हमारी व्‍यवस्‍थाओं के बलबूते पर आईटी, टूरिज्‍म, खनन, ऊर्जा सहित सभी सेक्‍टर में गतिविधियों के विस्‍तार की हर संभव कोशिश होगी। कृषकों को विद्युत के लिए आत्‍मनिर्भर बनाने के उद्देश्‍य से सोलर पंप लगाने के लिए प्रोत्‍साहित किया जा रहा है। प्रदेश में 52 निजी विश्‍वविद्यालय संचालित हैं। इस प्रकार सभी क्षेत्रों को समन्‍वित प्रयास से हमारा लक्ष्य है कि मध्‍य प्रदेश देश का श्रेष्‍ठतम राज्‍य बने और देश-दुनिया से निवेशक तथा उद्योग समूह हमारे प्रदेश में आकर अपनी गतिविधियों को विस्‍तार दे। इससे प्रदेश के विकास को और अधिक गति मिलेगी।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि नर्मदापुरम में उद्योग व्‍यापार तथा निवेश गतिविधियों को प्रोत्‍साहन के लिए नर्मदापुरम में मप्र औद्योगिक विकास निगम (एमपीआईडीसी) का सर्व-सुविधायुक्‍त कार्यालय का आरंभ किया जाएगा। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्‍क्‍लेव प्रदेश में कार्य संस्कृती बदलने का प्रयास है। यह कॉन्‍क्‍लेव प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए राज्‍य शासन की प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति है। हम प्रदेश के संतुलित और सामान्‍य विकास के लक्ष्‍य को लेकर चल रहे है़। इसी उद्देश्य से प्रदेश में संभाग स्तर पर इंडस्‍ट्रीयल कॉन्‍क्‍लेव का क्रम आरंभ किया गया। औद्योगिक विकास के इन क्षेत्रीय समागमों में मुख्‍यमंत्री, मुख्‍य सचिव सहित राज्‍य शासन के प्रमुख अधिकारियों की सहभागिता हमारी प्रतिबद्धता, पार‍दर्शिता और जो कहा उसे तय समय-सीमा में कर दिखाने की भावना का परिचायक है। क्षेत्रीय कॉन्‍क्‍लेव के माध्‍यम से औद्योगिक विकास की प्रक्रिया में प्रदेश के जन-जन को शामिल किया जा रहा है। उद्योग समूह और निवेशक भारत तथा मध्‍य प्रदेश की विकास यात्रा में सहभागी होनें के लिए आमंत्रित हैं।

देश की 82 औद्योगिक ईकाइयों का किया गया भूमि-पूजन और लोकार्पण

इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने “नए क्षितिज-नई संभावनाएं “थीम पर आयोजित इस 6वें रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का दीप प्रज्‍ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने एमएसएमई प्रोत्‍साहन योजना के अंतर्गत 1200 से अधिक इकाइयों को प्रोत्‍साहन स्‍वरूप 367 करोड़ रुपये की वित्‍तीय सहायता राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की। मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम स्‍थल से प्रदेश की 82 इकाइयों का वर्चुअली भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया। कुल 2585 करोड़ रुपये निवेश की इन इकाइयों से लगभग 5800 व्‍याक्तियों को रोजगार प्राप्‍त होगा।

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश में 98 इकाइयों को 163 एकड भूमि के लिए आशय पत्र/आवंटन आदेश जारी किये। कुल 911 करोड़ के निवेश से लगने वाली इन इकाइयों से 4 हजार रोजगार के अवसर सृजित होंगे। मुख्‍यमंत्री ने आद्योगिक क्षेत्र माना (बुधनी) में अधोसंरचनात्मक विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण भी किया। मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव की उपस्थिती में देश की असीम पर्यटन संभावनाओं को देश-विदेश तक पहुंचाने के लिए मध्‍यप्रदेश पर्यटन विभाग और फिक्‍की के बीच समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान हुआ।

कॉन्‍क्‍लेव से प्रदेश के युवाओं, किसानों और महिलाओं के जीवन स्‍तर में आएगा बदलाव

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के युवाओं, किसानों, महिलाओं के जीवन स्‍तर में बदलाव की दिशा में रीजनल इंडस्‍ट्री कॉन्‍क्‍लेव महत्‍वपूर्ण कदम है। आज हुए कॉन्‍क्‍लेव में कई औद्योगिक इकाइयों के भूमि-पूजन और लोकार्पण संपन्‍न हुए। नर्मदापुरम में हुए इस आयोजन से संपूर्ण प्रदेश जुड़ा, एमएसएमई के लिए उद्यमियों के खातों में सहायता राशि जारी की गई। इसी प्रकार उद्योग समूहों को भी प्रोत्‍साहन प्रदान किये गये। यह इस बात का परिचायक है कि राज्‍य सरकार औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्‍साहन देने के लिए कृत-संकल्पित हैं।

प्रधानमंत्री मोदी को केन-बेतवा परियोजना के भूमि-पूजन के लिए किया आमंत्रित

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व और मार्गदर्शन में वर्ष-2014 के बाद देश का परिदृष्‍य सकारात्‍मक रूप से बदला है। संपूर्ण विश्‍व में देश की विकासोन्‍मुखी आदर्श छवि निर्मित हुई है। भारत, इंग्लैंड को पीछे छोड़ आज विश्‍व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था है। भारत विश्‍व का सबसे युवा देश और सबसे बड़ा लोकतंत्र है, प्रधानमंत्री मोदी के प्रभाव के परिणामस्‍वरूप विश्‍व के सभी देशों को भारत की व्‍यवस्‍थाओं पर भरोसा है। मध्‍य प्रदेश भी प्रगति-पथ पर निरंतर अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि गत 20 वर्ष में नर्मदा मैया की कृपा से प्रदेश की कृषि विकास दर लगभग 25 प्रतिशत हुई है, जो बड़ी उपलब्धि है। इस वर्ष पार्वती-कालीसिंध-चंबल (पीकेसी) योजना पर राजस्थान के साथ समन्वित योजना पर सहमति हुई है। इसमें 70 हजार करोड़ रुपये की परियोजना पर स्‍वीकृति प्राप्‍त की है। इससे दोनों राज्‍य समन्‍वित रूप से जल का उपयोग कर सकते है। इससे चंबल और मालवा के कई जिलों में सिंचाई सुविधा, पेयजल आपूर्ति आदि के प्रबंध हो सकेंगे। इसी प्रकार पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल विहारी बाजपेयी के नदी जोडो अभियान के स्‍वप्न को साकार करते हुए केन-बेतवा परियोजना कार्य शीघ्र आरंभ किया रहा है। परियोजना के भूमि-पूजन के लिए प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया गया है। यह बुदेलखंड वासियों का जीवन बदलने की परियोजना सिद्ध होगी। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्‍व में उत्‍तर प्रदेश के साथ एक लाख करोड़ की यह परियोजना क्रियान्‍वित की जाएगी। इससे बुदेलखंड क्षेत्र के लगभग 30 जिलों को लाभ होगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर