Saturday, January 4, 2025
Homeएमपीएमपी में आईपीएस अधिकारियों को मिली पदोन्नति, नवीन पदस्थापना के आदेश जारी

एमपी में आईपीएस अधिकारियों को मिली पदोन्नति, नवीन पदस्थापना के आदेश जारी

भोपाल, 31 दिसंबर (हि.स.)। राज्य शासन द्वारा भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के नौ अधिकारियों की पदोन्नत करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। इस संबंध में मंगलवार देर शाम गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। इनमें पुलिस आयुक्त (आईजी) इंदौर संतोष कुमार सिंह को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) बनाया गया है। इसके अतिरिक्त चार डीआईजी को आईजी और चार पुलिस अधीक्षकों को डीआईजी बनाया गया है।

गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिन चार डीआईजी को आईजी के पद पर पदोन्नत किया गया है, उनमें सचिन कुमार अतुलकर -छिंदवाड़ा रेंज, कुमार सौरभ- चंबल रेंज, कृष्णावेनी देसावतु- विसबल मध्य क्षेत्र भोपाल और जगत सिंह राजपूत (योजना), पुलिस मुख्यालय, भोपाल शामिल हैं।

वहीं, जिन चार पुलिस अधीक्षकों को पदोन्नति मिली है, उनमें विजय कुमार खत्री डीआईजी/एसएसपी रेडियो, विनीत कुमार जैन डीआईजी/एसपी अशोक नगर, मनोज कुमार सिंह डीआईजी धार/ एसपी धार और राकेश कुमार सिंह एआइजी (एसआईएसएफ) पुलिस मुख्यालय/डीआईजी पुलिस मुख्यालय शामिल हैं। पदोन्नति के बाद इनकी पदस्थापना वर्तमान पद पर यथावत रखी गई है।

गृह विभाग द्वारा जारी एक अन्य आदेश में रुचिका जैन को प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है। जैन का नाम सीनियरिटी लिस्ट में कुमार सौरभ के नाम के ऊपर होगा। इसके अलावा 2012 बैच के 18 आईपीएस अधिकारियों को प्रवर श्रेणी वेतनमान स्वीकृत किया गया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर