Thursday, January 23, 2025
Homeएमपीबिजली कंपनी के संविदा परीक्षण सहायकों की वेतन विसंगति का मुद्दा गरमाया,...

बिजली कंपनी के संविदा परीक्षण सहायकों की वेतन विसंगति का मुद्दा गरमाया, फोरम ने प्रबंधन से की चर्चा

एमपी की बिजली कंपनी के संविदा परीक्षण सहायकों की वेतन विसंगति का मुद्दा कई दिनों से गरमाया हुआ है और परीक्षण सहायक लगातार वेतन विसंगति दूर करने की मांग का रहे हैं।

परीक्षण सहायकों का कहना है कि संविदा परीक्षण सहायक के बेसिक वेतनमान में विसंगति 2018 से चली आ रही है, जिसमें 2018 में संशोधित बेसिक 25300 का 90% ना देते हुए त्रुटिपूर्ण बेसिक 22100 का 90% दिया गया, अतः सभी वर्ग को मप्र शासन का संशोधित बेसिक दिया गया है तो संविदा परीक्षण सहायक को भी 2018 के उपरांत संशोधित बेसिक वेतनमान 25300 रुपये देते हुए विसंगति दूर की जावे।

इसी तारतम्य में विगत दिवस मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) से यूनाइटेड फोरम के उपाध्यक्ष इंजी. आरएस कुशवाहा ने संविदा परीक्षण सहायकों के बेसिक विसंगति के संबंध में चर्चा की। आरएस कुशवाहा ने बताया कि मीटिंग बहुत ही सरल, सुगम और सफलतापूर्वक रही, इस संबंध में हम सभी उचित परिणाम को लेकर आशान्वित हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर