कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय ने आज दल बल के साथ यातायात और अतिक्रमण की समस्या को दूर करने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लेग मार्च किया। इस दौरान उन्होंने गंजीपुरा, अंधेरदेव, बड़ा फुहारा, कमानिया गेट, कोतवाली एवं गौरीघाट क्षेत्र का भ्रमण किया।
उन्होंने अस्थाई अतिक्रमण एवं पार्किंग व्यवस्था के कारण शहर के नागरिकों को होने वाली समस्याओं का निराकरण शीघ्रातिशीघ्र करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान प्रशासन, पुलिस एवं नगर निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि अवैध अतिक्रमण एवं पार्किंग व्यवस्था के कारण होने वाली समस्याओं से नागरिकों को निजात दिलाने के लिए योजना बनाकर उसे क्रियान्वित किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने कहा कि जिले की अस्थाई अतिक्रमण से लोगों को निजात दिलाने एवं यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने श्रीनाथ की तलैया पर स्थित पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण किया और क्षेत्रीय व्यापारियों से चर्चा भी की।