Wednesday, October 23, 2024
Homeमध्यप्रदेशकलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव जबलपुर-2024 का विजन

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव जबलपुर-2024 का विजन

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव जबलपुर-2024 की आवश्‍यकता और तैयारियों के संबंध में आज कलेक्टर दीपक सक्सेना ने प्रेसवार्ता कर इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के विजन को बताया।

उन्‍होंने कहा कि एमपीआईडीसी द्वारा 20 जुलाई 2024 को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस कल्चरल एंड इनफार्मेशन सेंटर जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें डिफेंस, मिनरल्स, एग्रीकल्चर, टेक्सटाइल, एग्रोफूड सहित विभिन्न उद्योगों को बढ़ावा देने एवं उनके उत्थान के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किया जायेगा। इस कॉन्क्लेव में देशभर की प्रख्यात औ‌द्यौगिक इकाईयों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। मप्र सरकार उक्त सभी इंडस्ट्रियों को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल माहौल निर्मित करना चाहती है, जिससे कि स्थानीय वेंडर्स के लिए व्यवसाय करने के लिये पर्याप्त अवसर हो तथा सभी के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़े।

इस दौरान डिफेंस इंडस्ट्री के विकास एवं उसके लिए अनुकूल वातावरण निर्मित करने के संबंध में भी जानकारी दी गई। साथ ही बताया कि रीजनल इंडस्टी कॉन्क्लेव जबलपुर -2024 जबलपुर संभाग में स्थापित, स्थापनाधीन एवं प्रस्तावित उद्योगों से संबंधित प्रमुख उद्योगपतियों, विभिन्न उद्योग संगठनों सहित एक हजार से अधिक निवेशकों की सहभागिता होगी। जिससे औद्योगिक विकास का समर्थन करने वाले वातावरण का निर्माण होगा।

उन्‍होंने कहा कि रीजनल इंडस्‍ट्री कॉन्क्लेव में निवेशकों की सहभागिता आवश्‍यक है। अत: इसके लिये क्‍यू आर कोड जारी किया गया है, जिसे स्‍कैन कर अपना रजिस्‍ट्रेशन कर सकते है। साथ ही वैन्‍यू लोकेशन के लिये भी क्‍यूआर कोर्ड दिया गया है। पत्रकार वार्ता में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को सफल बनाने के लिये सुझाव भी लिये गये तथा महत्‍वपूर्ण सुझावों पर अमल करने की प्रतिबद्धता भी जाहिर की गई।

प्रेसवार्ता के दौरान एमपीआईडीसी के कार्यकारी संचालक सुश्री सृष्टि प्रजापति ने प्रेजेंटेशन के माध्‍यम से रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव के बारे में बताया। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर श्रीमती प्रीति यादव, एमपीआईडीसी की एग्ज्यूकिटिव डायरेक्टर सुश्री सृष्टी प्रजापति, जीएमडीआईसी विनीत रजक तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

संबंधित समाचार

ताजा खबर