Saturday, December 28, 2024
Homeएमपीजबलपुर कलेक्टर ने किया अधिकारियों के बीच कार्य विभाजन, ज्ञापन प्राप्त करने...

जबलपुर कलेक्टर ने किया अधिकारियों के बीच कार्य विभाजन, ज्ञापन प्राप्त करने अधिकारी तय

जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बीच पूर्व में हुये कार्य विभाजन में संशोधन कर नया आदेश जारी किया है। संशोधित कार्य विभाजन आदेश में संयुक्त कलेक्टर धीरेन्द्र सिंह को उप जिला निर्वाचन अधिकारी का दायित्व दिया गया है। संयुक्त कलेक्टर पुष्पेन्द्र अहके जिला सरकार अधिकारी की जिम्मेदारी संभालेंगे। डिप्टी कलेक्टर कुलदीप पाराशर को संशोधित कार्य विभाजन आदेश में भी जिला आपूर्ति नियंत्रक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

दीपक सक्सेना ने संशोधित कार्य विभाजन आदेश में संयुक्त कलेक्टर पुष्पेन्द्र अहके को कलेक्टर कार्यालय के सामान्य प्रशासन एवं वित्त प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी भी दी है। पुष्पेन्द्र अहके कलेक्टर कार्यालय की स्थापना, वित्त, विभागीय जांच, जिला नाजिर, स्टेनो टू कलेक्टर, आवक-जावक, ब्रिस्क अल्प बचत एवं जिला कोषालय शाखा का कार्य देखेंगे।

इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवांगी जोशी को राजस्व प्रकोष्ठ का दायित्व सौंपा गया है। वे भू-अभिलेख, भू-प्रबंधन, राजस्व मोहर्रिर, बैंक एवं अन्य विभागों की आर.आर.सी जारी करने, राजस्व अभिलेखागार, प्रधान प्रतिलिपिकार, रीडर टू कलेक्टर एस डब्ल्यू बी एम, लोक लेखा कण्डिका एवं रेडक्रॉस समिति का कामकाज देखेंगी। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवांगी जोशी को कार्य विभाजन आदेश में दाण्डिक प्रशासन की जिम्मेदारी भी दी गई है। श्रीमति जोशी शस्त्र अनुज्ञा, विभिन्न रेगुलेशन्स के तहत अनुज्ञा संबंधी कार्य, एस डब्ल्यू, विधि एवं विधि विधायी कार्य, माफिया विरोधी अभियान, आपदा प्रबंधन, नागरिक सुरक्षा, होमगार्ड सैनिक कल्याण एवं जेल संबंधी कार्य देखेंगी।

संयुक्त कलेक्टर अनुराग सिंह को सुशासन एवं सतर्कता प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दी गई है। अनुराग सिंह शिकायत, जनसुनवाई, टीएल, समाधान ऑनलाइन, मुख्यमंत्री की घोषणाओं का क्रियान्वयन, मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री, मंत्रीगण, सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों का निराकरण, मानव अधिकार आयोग, लोकायुक्त, महिला आयोग, अनुसूचित जाति आयोग, अनुसूचित जनजाति आयोग एवं अन्य आयोग से संबंधित कार्य देखेंगे।

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बीच नये सिरे से कार्य विभाजन करने के साथ-साथ ज्ञापन प्राप्त करने अलग-अलग दिन प्रशासनिक अधिकारियों को तैनात किया है।

इस बारे में जारी आदेश के अनुसार सोमवार को प्रभारी डिप्टी कलेक्टर कुलदीप पाराशर, मंगलवार को संयुक्त कलेक्टर अभिषेक सिंह, बुधवार को संयुक्त कलेक्टर धीरेन्द्र सिंह, गुरूवार को संयुक्त अनुराग सिंह एवं शुक्रवार को डिप्टी कलेक्टर शिवाली सिंह को ज्ञापन प्राप्त करने की जिम्मेदारी दी गई है।

माह के प्रथम शनिवार एवं रविवार को प्रभारी डिप्टी कलेक्टर पंकज मिश्रा, द्वितीय शनिवार एवं रविवार को डिप्टी कलेक्टर शिवाली सिंह, तृतीय शनिवार एवं रविवार को प्रभारी डिप्टी कलेक्टर आर एस मरावी, चतुर्थ शनिवार एवं रविवार को संयुक्त कलेक्टर पुष्पेन्द्र अहके तथा माह के पांचवे शनिवार एवं रविवार को संयुक्त कलेक्टर अनुराग सिंह को ज्ञापन प्राप्त करने का दायित्व सौंपा गया है। इन अधिकारियों के अवकाश पर रहने की स्थिति में ज्ञापन प्राप्त करने के लिये प्रथम लिंक अधिकारी एवं द्वितीय लिंक अधिकारी की नियुक्ति भी की गई है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर