Friday, December 27, 2024
Homeएमपीजबलपुर कलेक्टर ने शिक्षा माफिया को किया बेनकाब: नामी स्कूलों के संचालकों...

जबलपुर कलेक्टर ने शिक्षा माफिया को किया बेनकाब: नामी स्कूलों के संचालकों सहित 21 गिरफ्तार

जबलपुर (हि.स.)। निजी स्कूलों द्वारा की जा रही लूट खसोट के खिलाफ जबलपुर कलेक्टर ने कड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर के निर्देश पर सोमवार को 11 स्कूल के खिलाफ आपराधिक मामला कायम कर उनके संचालकों, प्राचार्य व पुस्तक विक्रेता एवं प्रकाशक सहित 21 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इन 11 निजी स्कूलों में 51 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

सोमवार को सुबह क्राइम ब्रांच की टीम ने इनमें से 21 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है एवं बाकी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने 420, 471, 120 सहित विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज कर लिया है। कलेक्टर ने अनुमानित 240 करोड रुपये की लूट का खुलासा किया है। लंबे समय से शिकायतें होती आ रही थीं।

जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जांच में पाया कि अभी तक स्कूलों ने 81 करोड़ 30 लाख रुपए अतिरिक्त फीस के तहत वसूले हैं। यह वसूली 21 हजार से ज्यादा छात्रों से हुई है। कलेक्टर के मुताबिक अनुमानित 1,037 निजी स्कूल में जांच की गई। इसमें 7 लाख बच्चों से करीब 240 करोड़ रुपए की अनुमानित अतिरिक्त फीस वसूली की गई है। प्रकाशकों और स्कूल संचालकों के बीच जमकर कमीशन खोरी की गई जिसमें हर साल किताबों के सेट बदलने से लेकर फीस वृद्धि शामिल है।

जिन स्कूलों पर हुई कार्रवाई उनमें क्राइस्ट चर्च बॉइस स्कूल, ज्ञान गंगा स्कूल, स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल, लिटिल वार्ड स्कूल, चेतान्य स्कूल, सेंट अलोयसिस स्कूल सालीवाड़ा, सेट अलोयसिस घमापुर ,सेट अलोयसिस सदर, क्राइस्टचर्च घमापुर, क्राइस्ट चर्च बॉयज एंड गर्ल्स आदि शामिल हैं। कलेक्टर ने निजी स्कूलों से कहा है कि वह अपना असेसमेंट स्वयं कर लें।

इनकी हुई गिरफ्तारी
अजय उमेश कुमार जेम्स- चेयरमैन, क्राइस्ट चर्च स्कूल
नीलेश सिंग- मैनेजर, क्राइस्ट चर्च को-एड सालीवाड़ा
क्षितिज जैकब- प्रिंसिपल, क्राइस्ट चर्च को-एड सालीवाड़ा

आलोक इन्दुरख्या- संचालक, राधिका बुक पैलेस विजय नगर

राम इन्दुरख्या- संचालक, राधिका बुक पैलेस विजय नगर
मनमीत कोहली- प्राचार्य, स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल
शाजी थॉमस- प्राचार्य, क्राइस्ट चर्च फॉर बॉयज एंड गल्र्स (आईएसबी)             
एलएम साठे- मैनेजर, क्राइस्ट चर्च फॉर बॉयज एंड गल्र्स (आईएसबी)              

सूर्यप्रकाश वर्मा- संचालक, चिल्ड्रन बुक हाउस नौदराब्रिज
शशांक श्रीवास्तव- संचालक, चिल्ड्रन बुक हाउस नौदराब्रिज
सीएस विश्वकर्मा- सलाहकार, चैतन्य टेक्नॉ स्कूल धनवंतरी नगर
सोमा जार्ज- प्रिंसिपल, सेंट एलायसिस स्कूल पोलीपाथर

भरतेश भारिल- सचिव, ज्ञानगंगा आर्किड इंटरनेशल स्कूल
दीपाली तिवारी- प्राचार्य, ज्ञानगंगा आर्किड इंटरनेशल स्कूल
चित्रांगी अय्यर- सीईओ, लिटिल वर्ल्ड स्कूल जबलपुर
सुबोध नेमा- मैनेजर, लिटिल वर्ल्ड स्कूल जबलपुर

परिधि भार्गव- प्राचार्य, लिटिल वर्ल्ड स्कूल जबलपुर
अतुल अनुपम इब्राहिम- सदस्य, क्राइस्ट चर्चा बॉयज सीनियर सेकेन्डरी स्कूल
एकता पीटर- सदस्य, क्राइस्ट चर्चा बॉयज सीनियर सेकेन्डरी स्कूल
ललित सोलोमन- मैनेजर, क्राइस्ट चर्च जबलपुर डायमेशन स्कूल

इब्राहिम ताज हते रातु- वाइस चेयरमैन, सेंट एलायसिस स्कूल रिमझा

संबंधित समाचार

ताजा खबर