जबलपुर जिले में धान उपार्जन की प्रक्रिया पर नज़र रखने और खरीदी केन्द्रों के आकस्मिक जांच के लिए कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सतर्कता दलों का गठन किया है। प्रत्येक तीन खरीदी केन्द्रों के लिए एक सतर्कता दलका गठन किया गया है तथा प्रत्येक सतर्कता दल में दो-दो अधिकारी तैनात किये गये हैं।
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सतर्कता दलों में तैनात अधिकारियों को सप्ताह में दो दिन उपर्जान केन्द्रों की जांच करने के निर्देश दिये हैं। खरीदी केन्द्रों की जांच के बाद सतर्कता दल जिला अपूर्ति नियंत्रक को अपना जांच प्रतिवेदन देंगे।
सतर्कता दल उपार्जन केन्द्रों की जांच के दौरान सुनिश्चित करेंगें कि धान की खरीदी शासन द्वारा तय की गई उपार्जन नीति के अनुसार ही हो। सतर्कता दल की जिम्मेदारी होगी कि उपार्जन केन्द्रों पर एफएक्यू मापदंड के मुताबिक ही धान की खरीदी हो तथा किसानों की सुविधा के लिहाज से उपार्जन केन्द्रों पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं उपलब्ध रहें।