Wednesday, February 19, 2025
Homeएमपीकिसानों की समस्याओं के समाधान के लिए जबलपुर कलेक्‍टर ने की बैठक,...

किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए जबलपुर कलेक्‍टर ने की बैठक, दिए ये निर्देश

जबलपुर कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना की अध्‍यक्षता में आज किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें खाद की उपलब्धता, कृषकों को खाद के वितरण में आने वाली समस्याओं एवं उनके समाधान पर चर्चा कर खाद वितरण केन्द्रों की संख्या में वृद्धि करने, नकली खाद विक्रय को रोकने के निर्देश दिये।

उन्‍होंने मृदा परीक्षण के लाभों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने, मूंग उपार्जन के लिए स्लॉट बुकिंग की तारीख बढ़ाने, गेहूं उपार्जन के किसानों के लंबित भुगतान के संबंध में, कस्टम हायरिंग सेन्टर्स एवं ग्रेडिंग मशीनों के उपयोग के लिए किसानों में जागरूकता बढ़ाने पर भी चर्चा की।

इसके साथ ही विद्युत संबंधी समस्याओं में ओवर लोडिंग ट्रांसफार्मर को परिवर्तित करने, बिजली लाईन मरम्मत कार्य, माइनर नहरों के मरम्मत कार्य पूर्ण करने तथा उनके समीप अवैध कॉलोनियों के निर्माण पर रोक, नहरों के आसपास सुदूर सड़क निर्माण, किसानों के द्वारा सोलर पंप के उपयोग जैसे बिन्दुओं पर चर्चा कर किसानों की बेहतरी के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश दिये।

उन्‍होंने किसानों एवं किसान प्रतिनिधियों से अपेक्षा की गई कि आगामी बैठक में लाई जाने वाले समस्याएं स्पेसिफिक हो, कि किस क्षेत्र में किसानों को किस प्रकार की समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है, जिससे समस्या के समाधान के लिए तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जा सके। बैठक में कृषि अधिकारियों सहित किसान व किसान प्रतिनिधि मौजूद थे।

Related Articles

Latest News