Saturday, January 11, 2025
Homeएमपीजबलपुर कलेक्‍टर ने ज्‍वलंत विषयों पर ली आवश्यक बैठक, निजी स्‍कूलों की...

जबलपुर कलेक्‍टर ने ज्‍वलंत विषयों पर ली आवश्यक बैठक, निजी स्‍कूलों की मनमानी फीस वृद्धि पर अंकुश लगाने के दिए निर्देश

जबलपुर कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना की अध्‍यक्षता में आज विभिन्‍न विषयों को लेकर अलग-अलग सत्रों में बैठक की गई। जिसमें अवमानना प्रकरणों को लेकर लीगल सेल की बैठक कर कहा कि अवमानना के प्रकरणों की फाईल समय पर पुटअप हो जायें जिससे कम्‍पलाइंस किया जा सके। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि कंटेम्‍पट प्रकरणों के लिये एक अधिकारी की नियुक्ति करें। एसडीएम व तहसीलदार इस दिशा में सक्रियता से कार्य करें क्‍योंकि ज्‍यादातर प्रकरण राजस्‍व से संबंधित होते है।

कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना ने बैठक के दूसरे सत्र में नर्मदा घाटों के दोनो तट पर तीन सौ मीटर पर अवैध निर्माण व अतिक्रमण का सर्वेक्षण कराने के निर्देश देकर कहा कि इस दिशा में जल्‍दी रिपोर्ट प्रस्‍तुत करें ताकि नर्मदा घाटो की सुरक्षा के लिये आवश्‍यक कार्यवाही की जा सके। इसके साथ ही उन्‍होंने रिकार्ड रूम अपडेशन के संबंध में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि रिकार्डों को व्‍यवस्थित रूप से रखने की कार्यवाही तत्‍काल शुरू करें। जिससे रिकार्ड सुरक्षित रहे। ताकि जरूरत पड़ने पर उन्‍हें खोजने में असुविधा न हो।

रबी उपार्जन के संबंध में कहा कि उपार्जन केन्‍द्रों में सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थायें हैं। जिनका स्‍लाट बुक है वे किसान अपने साफ-सुथरी उपज को उपार्जन केन्‍द्रों में लायें। जिला प्रशासन उनकी उपज के शीघ्र भुगतान के लिये प्रयासरत है।

बैठक में ई-ऑफिस को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। जिससे फाईलों का मूवमेंट आसानी से हो सके। इसके लिये एनआईसी के अधिकारी को निर्देश देकर कहा कि इस दिशा में शीघ्र आवश्‍यक कार्यवाही करें। बैठक के अगले चरण में फ्लाई ओव्‍हर के निर्माण में आने वाले अवरोधों को दूर करने के लिये संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश दिये।

इसके साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक कर निजी स्‍कूलों द्वारा मनमानी फीस वृद्धि पर अंकुश लगाने के संबंध में आवश्‍यक निर्देश देते हुये जांच दल की रिपोर्ट पर चर्चा की। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि फीस वृद्धि के जांच की प्रक्रिया चालू है और आज भी 14 स्‍कूलों में जांच दल भेजा गया है।

जिसमें सेंट अलॉयसिस स्‍कूल सदर, क्राइस्‍ट चर्च गर्ल्‍स स्‍कूल, क्राइस्‍ट चर्च बॉयस स्‍कूल, क्राइस्‍ट चर्च स्‍कूल सालीवाड़ा, केयर पब्लिक स्‍कूल नेपियर टाउन, विसडम वैली स्‍कूल शास्‍त्री नगर, सेंट जॉसफ कॉन्‍वेंट स्‍कूल, टीएफआरआई, जॉय स्‍कूल विजय नगर, सौरभ इंटरनेशनल स्‍कूल तिलवारा, स्प्रिंग डे स्‍कूल आधारताल, सेंट अलॉयसिस स्‍कूल रिमझा, रॉयल पब्लिक सीनियर सेकेंड्री स्‍कूल संजीवनी नगर और मेरेडियन स्‍कूल गांधी ग्राम शामिल है।

बैठक के दौरान पांचवी और आठवीं के परीक्षा परिणामों की समीक्षा भी कर आवश्यक निर्देश दिये गये। इस अवसर पर अपर कलेक्‍टर श्रीमती मिशा सिंह, नगर निगम कमिश्‍नर श्रीमती प्रीत‍ि यादव, अपर कलेक्‍टर नाथूराम गौड सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर