जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आज गौरीघाट पहुंचकर मकर संक्राति की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर पर्व को व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक संपत्त उपाध्याय, नगर निगम कमिश्नर श्रीमती प्रीति यादव, एसडीएम अनुराग सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि इस अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जाये, होम गार्ड के जवान मोटर वोट के साथ तत्पर रहें। वहीं मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर स्नान करने वाले लोगों के लिये चेंजिंग रूम की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये।
उन्होंने पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही कहा कि मकर संक्रांति का पर्व शांति, सौहार्द और श्रद्धा के साथ मनाये लेकिन इस बात पर विशेष ध्यान दें कि माँ नर्मदा के पूजन उपरांत पूजन सामग्री को किसी व्यवस्थित जगह रखें। किसी भी स्थिति में पूजन सामग्री को नर्मदा के पवित्र जल विसर्जित न करें। माँ नर्मदा की पवित्रता को बनाये रखने के लिये हर संभव प्रयास करें।