Wednesday, January 8, 2025
Homeएमपीमतदान केंद्र की फोटो वायरल करने पर पीठासीन अधिकारी को जबलपुर कलेक्टर...

मतदान केंद्र की फोटो वायरल करने पर पीठासीन अधिकारी को जबलपुर कलेक्टर ने किया निलंबित

जबलपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना ने पनागर विधानसभा के मतदान केन्द्र क्रमांक 173 के पीठासीन अधिकारी रतन कुमार, चार्ज मेन व्हीकल फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

रतन कुमार द्वारा मतदान केन्द्र के भीतर के फोटो खिंचवाकर अपने मोबाइल फ़ोन नम्बर से व्हाट्सएप ग्रुप महर्षि वाल्मीकि एकता क्लब में पोस्ट किये गये हैं। शिकायत प्राप्त होने पर जाँच कराई गई। सेक्टर अधिकारी हेमंत अमहिया द्वारा मोबाइल फ़ोन ज़ब्त कर शिकायत सही होने की पुष्टि की गई।

मतदान केन्द्र के भीतर मोबाइल फोन के उपयोग पर लगाये गये प्रतिबंध का उल्लंघन करने के लिये पीठासीन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है तथा मतदान अधिकारी क्रमांक-1 को पीठासीन अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर