Tuesday, November 26, 2024
Homeएमपीशिकायतों के बाद जबलपुर कलेक्टर का 18 स्कूलों के खिलाफ त्वरित एक्शन

शिकायतों के बाद जबलपुर कलेक्टर का 18 स्कूलों के खिलाफ त्वरित एक्शन

जबलपुर (हि.स.)। स्कूलों द्वारा अभिभावकों पर बुक्स एवं स्कूल ड्रेस के साथ अतिरिक्त फीस बढ़ाने जैसे मामलों की शिकायत मिलने पर जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने 18 स्कूलों के खिलाफ त्वरित एक्शन लिया है। स्टैम्प फील्ड स्कूल विजय नगर के खिलाफ नियम विरुद्ध तरीके से 22% फीस बढ़ाने की शिकायत मिलने पर संज्ञान लिया। शिकायत सही पाए जाने पर 2 लाख रुपये तक जुर्माने के साथ मान्यता रद्द करने की कारवाई सम्भव हो सकती है।

प्राप्त शिकायत पर जांच के लिए कलेक्टर द्वारा गठित जांच कमेटी के समक्ष खुली सुनवाई की जाएगी। जिसमें अभिभावकों को गोपनीय रूप से अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा।

जिन 18 स्कूलों के खिलाफ विधि कार्रवाई प्रारंभ की जा रही है उनके नाम क्रमशः चैतन्य टेक्नो स्कूल, सेंट अलायसिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल पोली पाथर, स्टेमफील्ड फील्ड इंटरनेशनल स्कूल विजय नगर, रेयान स्कूल,आर्केड इंटरनेशनल स्कूल भेड़ाघाट, केयर पब्लिक स्कूल, माउंट लिटेरा स्कूल,सेंट जोसेफ कॉन्वेंट सदर, विजडम वैली स्कूल, सेंट फ्रांसिस स्कूल खमरिया, क्राइस्ट चर्च को एड स्कूल सालीवाडा,जुपिटर स्कूल, आइडियल स्कूल, क्राइस्ट चर्च डायसियन स्कूल घमापुर क्षितिज मॉडल स्कूल धनवंतरी नगर, नचिकेता स्कूल, कमला देवी स्कूल करौंदी,लिटिल हार्ट स्कूल भेड़ाघाट चौराहा उपरोक्त स्कूलों पर विधिक कार्यवाही प्रारंभ हो चुकी है।

जबलपुर कलेक्टर के इस त्वरित एक्शन के बाद आम जनता में उनकी कार्यशैली की वाहवाही हो रही है एवं मध्यम वर्ग से लेकर गरीब अभिभावक तक राहत महसूस कर रहे हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर