Saturday, December 28, 2024
Homeएमपीजबलपुर कलेक्टर के निर्देश: मुख्यालय में रहें सभी एसडीएम, गड़बड़ी करने वालों...

जबलपुर कलेक्टर के निर्देश: मुख्यालय में रहें सभी एसडीएम, गड़बड़ी करने वालों पर रखें नजर

जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आज सभी एसडीएम की बैठक लेकर राजस्व सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम अपने-अपने मुख्यालय में रहें और सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करें।

विशेष रूप से उन्होंने कहा कि प्रकरणों की निराकरण पर प्राथमिकता से कार्य करें। अपने-अपने कोर्ट में लंबित प्रकरणों को देखें और व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ सभी गतिविधियों पर नजर रखें।

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि राजस्व प्रकरणों की निराकरण में कहीं भी कोई गड़बड़ी न हो, यदि कोई ऑपरेटर इसमें संलग्न है तो उन्हें शीघ्र बदल दिया जाएगा। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा और नाथूराम गौड भी मौजूद थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर