Friday, February 7, 2025
Homeएमपीजबलपुर कलेक्‍टर के निर्देश- कालाडूमर की सोसायटी में गायब 71 हजार क्विंटल...

जबलपुर कलेक्‍टर के निर्देश- कालाडूमर की सोसायटी में गायब 71 हजार क्विंटल धान की हेराफेरी के आरोपियों पर कराएं एफआईआर

जबलपुर कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना की अध्‍यक्षता में आज लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अपर कलेक्‍टर श्रीमती मिशा सिंह, श्री नाथूराम गोंड सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में उन्‍होंने सभी विभागों की सीएम हेल्‍पलाईन की एक-एक कर समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि सीएम हेल्‍पलाईन के प्रकरणों के निराकरण प्राथमिकता से करें। इसमें लापरवाही बिल्‍कुल बर्दाश्‍त नहीं की जायेगी। निम्न गुणवत्ता से बंद किये गये सभी शिकायतों को देखें, साथ ही 50 दिन से अधिक के प्रकरणों को पहले निराकृत करें। शिकायतों के निराकरण की गति में तेजी लायें।

कलेक्टर ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को समय पर छात्रवृत्ति के फार्म क्यों नहीं भराये और जब शिकायत आती है तो उन्हें दूसरे विभागों में क्यों फॉरवर्ड करते हैं। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुये कहा कि संबंधित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाये। ऐसी शिकायत जो विभागीय कार्य क्षेत्र में नहीं आते, उन्हें अन्य विभाग में फॉरवर्ड करने के लिये 5 फरवरी की समय सीमा है।

टीएल के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान उन्होंने विभागवार एक-एक प्रकरणों की समीक्षा करते हुये कहा कि प्रकरणों का निराकरण तत्परता से करें, जो भी प्रकरण टीएल में मार्क होते हैं, उनकी एक अलग फाईल बना लें, ताकि प्रकरणों की संबंध में जानकारी रहे। इसके साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुये कहा गया कि 20 मार्च से 5 अप्रैल तक पुस्तक मेला आयोजित करने की सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली जायें। सभी स्कूलों के पुस्तकों की सूची कलेक्टर व स्कूल की वेबसाइट पर अपलोड हो चुकी है, अत: आम जन इसको देख सकते हैं। पुस्तक मेला चूंकि बड़े स्तर का होगा इस लिए संबंधित अधिकारी इस दिशा में व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये आगे आकर कार्य करें।

कालाडूमर की वृत्ताकार सोसायटी में गायब 71 हजार क्विंटल धान के संबंध में कलेक्टर ने तत्परता से इसकी जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। साथ ही कहा कि गड़बड़ी करने वाले के विरूद्ध एफआईआर करायें। उन्होंने कहा कि जितना धान पोर्टल पर चढ़ा है उसका भुगतान करें, कोई भी पात्र किसान का भुगतान न रुके।

उन्होंने राजस्व महाभियान में आधार से आरओआर खसरा लिकिंग, फार्मर रजिस्ट्री व नक्शा बटांकन में तेजी से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम टीएल मीटिंग में न आयें, वे अपने अनुभाग से जुड़े कार्य करें और प्रगति लायें, एसडीएम के कार्यों की समीक्षा बैठक प्रत्येक शनिवार अलग से बैठक की जायेगी।

Related Articles

समाचार LIVE

मध्य प्रदेश