Thursday, December 26, 2024
Homeएमपीजबलपुर कलेक्‍टर के निर्देश: व्‍यवस्थित धान उपार्जन के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को दी...

जबलपुर कलेक्‍टर के निर्देश: व्‍यवस्थित धान उपार्जन के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को दी जाए ट्रेनिंग

जबलपुर कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना ने खरीफ 2024-25 के धान उपार्जन के संबंध में आयोजित अधिकारियों की बैठक में तहसीलवार धान उपार्जन की जानकारी ली गई। उन्‍होंने कहा कि धान उपार्जन में पूरी पारदर्शिता हो, जहां कहीं भी गड़बड़ी समझ में आता है तो तुरंत एफआईआर दर्ज करायें।

उन्‍होंने सभी ब्‍लॉकों में धान उपार्जन केन्‍द्र व खाली वेयर हाउस की जानकारी लेकर कहा कि धान उपार्जन में कहीं भी गड़बड़ी न हो। इस दौरान उन्‍होंने धान उपार्जन पंजीयन, सिकमी पंजीयन, खाली व विवादरहित वेयर हाउस, ब्‍लैकलिस्टिड वेयर हाउस आदि की जानकारी लेकर कहा कि इस बार खरीदी सोसायटी ही करेगी।

इसके साथ ही उन्‍होंने उपार्जन संबंधी अन्‍य महत्‍वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए कहा कि 19 सितम्‍बर से धान पंजीयन शुरू होने जा रहा है। अत: उपार्जन को व्‍यवस्थित रूप से संपादित करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों की ट्रेनिंग समय पूर्व सुनिश्चित कर ली जाये।

संबंधित समाचार

ताजा खबर