Saturday, December 28, 2024
Homeएमपीजबलपुर कलेक्टर की हिदायत: राजस्‍व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही न करें...

जबलपुर कलेक्टर की हिदायत: राजस्‍व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही न करें अधिकारी-कर्मचारी

जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि महाअभियान 2.0 के अंतर्गत सभी घटकों में प्रगति लायें और जिले की रैंकिंग सुधारे। 

कलेक्टर ने कहा कि अभियान मुख्‍य रूप से नामांतरण, बटवारा, रिकॉर्ड सुधार, नक्शा तरमीम, न्यायालय का निरीक्षण और किसानों के ई-केवाईसी व खसरा लिंकिंग का कार्य है, जिसे समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। ई-केवायसी और खसरा लिंकिंग में तहसीलदार, पटवारी व ग्राम रोजगार सहायक या ग्राम सचिव से आवश्यक सहयोग लेवें।

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि राजस्‍व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही न करें। सभी अधिकारी-कर्मचारी इस महत्‍वकांक्षी अभियान की सफलता के लिये तत्‍परता से कार्य करें।

संबंधित समाचार

ताजा खबर