Monday, December 23, 2024
Homeएमपीजबलपुर कलेक्टर की अधिकारियों को चेतावनी: बिल्‍कुल बर्दाश्‍त नहीं की जायेगी प्रकरणों...

जबलपुर कलेक्टर की अधिकारियों को चेतावनी: बिल्‍कुल बर्दाश्‍त नहीं की जायेगी प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही

जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्‍सेना ने आज लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की। जिसमें उन्‍होंने मुख्‍य रूप से सीएम हेल्‍पलाईन प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में सुनिश्चित करें।

उन्‍होंने 50 दिन से अधिक के लंबित शिकायतों के कारण भी जाने और कहा कि अधिकारी इस दिशा में प्राथमिकता से कार्य करें और प्रकरणों का निराकरण करें। जिले की परफॉर्मेंस प्रकरणों के निराकरण से होता है, अत: इस दिशा में कार्य कर जिले की रैंकिंग सुधारें।

कलेक्टर दीपक सक्‍सेना ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी दिन प्रकरण समाधान ऑनलाईन में चला जाये तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही निश्चित ही समझें। इसी प्रकार उन्‍होंने समय सीमा के प्रकरणों के संदर्भ में भी अधिकारियों को निर्देश दिये और कहा कि प्रकरणों के निराकरण में गंभीरता लायें, लापरवाही बिल्‍कुल बर्दाश्‍त नहीं की जायेगी।

कलेक्टर दीपक सक्‍सेना ने कहा कि राजस्‍व, नगर‍ निगम व अन्‍य विभाग इसमें अपना ध्‍यान केन्द्रित करें और जिले की रैंकिंग सुधारने की दिशा में कार्य करें।

संबंधित समाचार

ताजा खबर