मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि जबलपुर जिला हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाईन वर्कर एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को बूस्टर डोज लगाने में मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए जिला टीकाकरण अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अथक प्रयास किया है और शत् प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर सभी का टीकाकरण किया है। इस कार्य का नेतृत्व कर रहे डॉ शत्रुघन दाहिया जिला टीकाकरण अधिकारी एवं समस्त टीम को पुष्पगुच्छ भेंटकर संघ द्वारा हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।
डॉ दाहिया के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम कोविड टीकाकरण अभियान में 16 जनवरी 2021 से लगातार कार्य कर रही है। सबसे पहले हैल्थवर्कर उसके बाद फ्रंटलाईन वर्कर तथा 15 से 18 वर्ष आयु के समस्त बालक व बालिकाओं को कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान सतत् जारी है, जिससे कोरोना संक्रमण अपना विकराल रूप दूसरी लहर की तरह नहीं दिखा पा रहा है और समाज कोरोना संक्रमण से सुरक्षित हो रहा है।
संघ के अर्वेन्द्र राजपूत, आरके परोहा, विजय पाण्डे, आलोक अग्निहोत्री, ब्रजेश मिश्रा, वीरेन्द्र चंदेल, अशोक मेहरा, बब्बू यादव, संदीप नामदेव, तुषरेन्द्र सेंगर, नीरज कौरव, महेन्द्र चौधरी, सतीश देशमुख, अनिल दुबे, विकास शर्मा, कीर्तिमान सिंह, आदित्य जायसवाल, संदीप रैकवार, पंकज जायसवाल, नवीन यादव, हेमन्त गौतम, राजेश पाल, शैलेन्द्र दुबे, पवन आदि ने जिला टीकाकरण अधिकारी एवं समस्त टीकाकरण टीम का अभिनंदन किया।