Saturday, December 28, 2024
Homeएमपीजबलपुर लोकायुक्त ने 50 हजार की रिश्वत लेते वन विभाग के रेंजर...

जबलपुर लोकायुक्त ने 50 हजार की रिश्वत लेते वन विभाग के रेंजर एवं डिप्टी रेंजर को रंगे हाथों पकड़ा

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में आज जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने वन विभाग के रेंजर दिनेश मालवीय एवं डिप्टी रेंजर कमलेश कुमार चौहान को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रेगे हाथ पकड़ा है। दोनों वन अधिकारियों द्वारा पीड़ित से लकड़ी के मामले में केस कमजोर करने एवं जुर्माना कम कराने के लिए रिश्वत ले रहे थे।

आवेदक योगेंद्र सिंह पटेल व्यवसाय टिंबर मर्चेंट निवासी गया दत्त वार्ड स्टेशन गंज नरसिंहपुर है। जिन्होंने वन विभाग से लकड़ी कटवाने की लिखित अनुमति लेकर 18 मई को शाम 7 बजे ग्राम  सगड़ा  गोटेगांव में किसान के खेत से सतकटा की लकड़ी कटवा कर हाइड्रा वाहन से ट्रक में भरवाया जा रहा था। ट्रक में लकड़ी लोड होने के बाद टीपी लिया जाना था।

इसी दौरान रेंजर दिनेश मालवीय एवं डिप्टी रेंजर कमलेश चौहान ने अपने स्टाफ के साथ ग्राम सगड़ा में मौके पर आकर हाइड्रा वाहन एवं लकड़ी भरे ट्रक को जप्त कर लिया और उसे श्याम नगर फॉरेस्ट चौकी गोटेगांव में खड़ा करवा दिया।

आवेदक द्वारा रेंजर दिनेश मालवीय एवं डिप्टी रेंजर कमलेश चौहान से वाहनों और लकड़ी को छोड़ने का निवेदन किया तो उन दोनों के द्वारा प्रकरण हल्का बनाने एवं कम जुर्माना लगाने के एवज में 50,000 रुपये की रिश्वत की मांग की गई। जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में की गई।

शिकायत के सत्यापन उपरांत दोनों वन अधिकारियों को वन परिक्षेत्र कार्यालय गोटेगांव में 50,000 रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए लोकायुक्त जबलपुर टीम के उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवड़े, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा, इंस्पेक्टर भूपेन्द्र कुमार दीवान एवं 8 अन्य सदस्यों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपीगणों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर