Saturday, December 28, 2024
Homeएमपीएरियर्स दिलाने के एवज में घूस लेते लिपिक को जबलपुर लोकायुक्त की...

एरियर्स दिलाने के एवज में घूस लेते लिपिक को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा

कटनी (हि.स.)। जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने कटनी जनपद पंचायत लिपिक को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। लिपिक ने एक सचिव से एरियर की राशि के बदले रिश्वत की मांग की थी।

जानकारी अनुसार जबलपुर लोकायुक्त को शिकायत मिली थी। फरियादी ग्राम सचिव जितेंद्र सिंह बघेल ने लोकायुक्त को अपनी शिकायत में बताया था कि बड़वारा जनपद कार्यालय में पदस्थ लिपिक प्रभारी लेखपाल संजय चतुर्वेदी ने उससे एरियर्स दिलाने के नाम पर 6 हजार रुपए रिश्वत मांग की थी।

जांच के दौरान शिकायत सही पाए जाने के बाद बुधवार की दोपहर लोकायुक्त की आठ सदस्यीय टीम ने लिपिक बाबू को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त की कार्रवाई से बड़वारा जनपद कार्यालय में हड़कंप मच गया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर