मध्य प्रदेश के जबलपुर में पिछले 24 घण्टे के दौरान कोरोना संक्रमण के 161 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों को मिलाकर शहर में कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 19,005 हो गई है।
वहीं शहर में आज मंगलवार को कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने पर 99 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। जिसके बाद जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 17,506 हो गई है।
आंकड़ों के अनुसार जबलपुर का रिकवरी रेट बढ़कर अब 92.11 प्रतिशत हो गया है। अर्थात कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 92.11 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
जबलपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से 1 व्यक्तियों की मौत हुई है। इसके साथ ही जबलपुर में कोरोना संक्रमण से अब तक 265 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल जबलपुर में कोरोना के 1234 एक्टिव मामले हैं।