Thursday, January 2, 2025
HomeएमपीJabalpur News: मरणासन्न कथन एवं पंचनामा तैयार करने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तैनात

Jabalpur News: मरणासन्न कथन एवं पंचनामा तैयार करने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तैनात

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दीपक सक्सेना ने जबलपुर नगर के थाना क्षेत्रों से संबंधित मरणासन्न कथन, शव परीक्षण एवं पंचनामा संपन्न करने हेतु पूर्व में जारी आदेश में संशोधन करते हुए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के मध्य नए सिरे से कार्य विभाजन किया है ।

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक प्रत्येक सोमवार को अतिरिक्त तहसीलदार आधारताल रत्नेश ठवरे को मरणासन्न, शव परीक्षण एवं पंचनामा संपन्न कराने का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार मंगलवार को नायब तहसीलदार रांझी अनिल सिंह, बुधवार को अतिरिक्त तहसीलदार गोरखपुर रश्मि चौधरी, गुरूवार को प्रभारी नायब तहसीलदार गोरखपुर राजेश कुमार मिश्रा तथा प्रत्येक शुक्रवार को अतिरिक्त तहसीलदार केंट जय सिंह धुर्वे यह दायित्व संभालेंगे।

माह जनवरी के प्रथम शनिवार को रत्नेश ठवरे अतिरिक्त तहसीलदार आधारताल, प्रथम रविवार को अनिल सिंह नायब तहसीलदार रांझी, द्वितीय शनिवार को रश्मि चौधरी अतिरिक्त तहसीलदार गोरखपुर, द्वितीय रविवार को राजेश कुमार मिश्रा प्रभारी नायब तहसीलदार गोरखपुर, तृतीय शनिवार को जय सिंह धुर्वे अतिरिक्त तहसीलदार केंट, तृतीय रविवार को रत्नेश ठवरे अतिरिक्त तहसीलदार आधारताल तथा चतुर्थ शनिवार को अनिल सिंह नायब तहसीलदार रांझी एवं चतुर्थ रविवार को रश्मि चौधरी अतिरिक्त तहसीलदार गोरखपुर शव परीक्षण और पंचनामा से संबंधित मजिस्ट्रियल कार्य करेंगे।

माह फरवरी के प्रथम शनिवार को प्रभारी नायब तहसीलदार गोरखपुर राजेश कुमार मिश्रा, प्रथम रविवार को जय सिंह धुर्वे अतिरिक्त तहसीलदार केंट, द्वितीय शनिवार को रत्नेश ठवरे अतिरिक्त तहसीलदार आधारताल, द्वितीय रविवार को अनिल सिंह नायब तहसीलदार रांझी, तृतीय शनिवार को रश्मि चौधरी अतिरिक्त तहसीलदार गोरखपुर, तृतीय रविवार को राजेश कुमार मिश्रा प्रभारी नायब तहसीलदार गोरखपुर तथा चतुर्थ शनिवार को जय सिंह धुर्वे अतिरिक्त तहसीलदार केंट एवं चतुर्थ रविवार को रत्नेश ठवरे अतिरिक्त तहसीलदार आधारताल शव परीक्षण और पंचनामा से संबंधित मजिस्ट्रियल कार्य करेंगे।

माह मार्च के प्रथम शनिवार को अनिल सिंह नायब तहसीलदार रांझी, प्रथम रविवार को रश्मि चौधरी अतिरिक्त तहसीलदार गोरखपुर, द्वितीय शनिवार को राजेश कुमार मिश्रा प्रभारी नायब तहसीलदार गोरखपुर, द्वितीय रविवार को जय सिंह धुर्वे अतिरिक्त तहसीलदार केंट, तृतीय शनिवार को रत्नेश ठवरे अतिरिक्त तहसीलदार आधारताल, तृतीय रविवार को अनिल सिंह नायब तहसीलदार रांझी, चतुर्थ शनिवार को रश्मि चौधरी अतिरिक्त तहसीलदार गोरखपुर, चतुर्थ रविवार को राजेश कुमार मिश्रा प्रभारी नायब तहसीलदार गोरखपुर, पांचवे शनिवार को जय सिंह धुर्वे अतिरिक्त तहसीलदार केंट एवं पांचवे रविवार को रत्नेश ठवरे अतिरिक्त तहसीलदार आधारताल शव परीक्षण और पंचनामा से संबंधित मजिस्ट्रियल कार्य करेंगे।

इसके अलावा तहसीलों में पदस्थ राजस्व अधिकारी अपने-अपने राजस्व निरीक्षक मंडल के अंतर्गत आने वाले थाना क्षेत्रों के लिये मृत्यु कथन व शिनाख्तगी परेड तथा नवविवाहिता व बंदी के शव पंचनामा की कार्यवाही करेंगे। इन अधिकारियों के अवकाश पर रहने की स्थिति में ज्ञापन प्राप्त करने के लिये प्रथम लिंक अधिकारी एवं द्वितीय लिंक अधिकारी की नियुक्ति भी की गई है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर