Tuesday, November 5, 2024
HomeएमपीMP News: गंभीर लापरवाही बरतने पर एसडीएम एवं तहसीलदार निलंबित

MP News: गंभीर लापरवाही बरतने पर एसडीएम एवं तहसीलदार निलंबित

जबलपुर (हि.स.)। संभागीय कमिश्नर अभय वर्मा ने अनुविभागीय राजस्व अधिकारी आधारताल पुष्पेन्द्र अहाके एवं तहसीलदार हरि सिंह धुर्वे को शासकीय कर्तव्यों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बताया जाता है कि कठोंदा फटाका बाजार की सील दुकानों को खुलवाने के मामले में यह कार्यवाही की गई है।

कठौंदा स्थित बारहमासी पटाखा संग्रहण एवं विक्रय दुकानों के स्टॉक रजिस्टर का संधारण नहीं होने पर कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा उन्हें सील करने के निर्देश दिये गये थे। किन्तु अनुविभागीय राजस्व अधिकारी आधारताल ने बिना सक्षम स्वीकृति प्राप्त किये सील की गई दुकानें खुलवा दी थीं। जो शासन एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का उल्लंघन व शासकीय कर्तव्यों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही है।

शासन के नियमों एवं निर्देशों के विपरीत कार्यवाही की गई तथा कर्तव्य के प्रति स्वेच्छाचारिता बरती गई है। कमिश्नर वर्मा ने दोनों अधिकारियों का निलंबन अवधि में मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय नियत किया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर