जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने आज शुक्रवार को आयोजित मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जबलपुर की बैठक में उपस्थित जिला एवं विकासखण्ड के समस्त मिशन कर्मियों को लखपति दीदी योजना हेतु ग्राम स्तर पर चरणबद्ध रूप से सर्वेक्षण सघन प्रयास करने की निर्देश दिए।
बैठक में श्रीमती सिंह द्वारा स्व-सहायता समूह की दीदियों के माध्यम से मां नर्मदा के जल को आध्यात्मिक स्मृति के रूप में नर्मदा नीर एवं छोटे मार्बल के शिवलिंग आदि सामग्रियों की पैकिंग कर रेल्वे स्टेशन, एयरपोर्ट एवं बस स्टेंड आदि में जन समुदाय को उपलब्ध कराए जाने की नवीन पहल पर चर्चा की गई।
साथ ही शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों में कार्यरत महिलाओं के बच्चों की देखरेख के लिए स्व-सहायता समूह की दीदियों द्वारा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, शक्ति भवन एवं एमपीईबी में डे-केयर सेंटर सुचारू रूप से स्थापित किए जाने के निर्देश दिए गए।