Thursday, December 26, 2024
Homeएमपीअयोध्या की सरयू नदी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा जबलपुर का...

अयोध्या की सरयू नदी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा जबलपुर का गौरीघाट

मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने आज सुबह गौरीघाट में रिवर्सन डेवलपमेंट के संबंध में एमपीआरडीसी का कंसल्‍टेंट टीम के साथ निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि अयोध्या की सरयू नदी की तर्ज पर गौरीघाट का विकास किया जाएगा। जो माँ नर्मदा की पवित्रता के साथ धार्मिक व पर्यटन की दृष्टि से अनुपम होगा।

इस संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश भी दिए। इस अवसर पर एमपीआरडीसी के एमडी अविनाश लावनिया, कलेक्टर दीपक सक्सेना, पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर एससी वर्मा व एमपीआरडीसी के अधिकारी सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर