JE को जल्द मिलेगा AE का प्रभार, बिजली अधिकारियों पर नहीं होगी नियम विरुद्ध कार्यवाही: ऊर्जा मंत्री

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि बिजली कंपनी के कनिष्ठ यंत्री को सहायक यंत्री के उच्च पद का प्रभार देने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी के खिलाफ नियम विरुद्ध कार्यवाही नहीं की जाएगी।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आपके प्रस्तावों पर सकारात्मक रूप से विचार किया जाएगा। ऊर्जा मंत्री मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पत्रोपाधि अभियंता संघ और मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे थे।

ऊर्जा मंत्री ने पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि सभी बिजली कंपनियों में  ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र देने की व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने कहा कि डीए बढ़ाने का निर्णय आगामी बोर्ड की बैठक में लिया जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पेंशनर्स के प्रति पूरी श्रद्धा और सम्मान है। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स के सभी बकाया स्वत्यों  का भुगतान किया जाएगा। इस दौरान प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे उपस्थिति थे।