Wednesday, February 19, 2025
Homeएमपीएमपी में केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने की स्मार्ट मीटरिंग...

एमपी में केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने की स्मार्ट मीटरिंग के कार्यों और प्रगति की समीक्षा

भारत सरकार के केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के संयुक्त सचिव शशांक मिश्रा ने रविवार को भोपाल शहर के दानिशकुंज और विराशा हाइट्स में उपभोक्ताओं के परिसरों में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों को देखा एवं स्मार्ट मीटरिंग के कार्यों और प्रगति की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान श्री मिश्रा ने मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा लगाये जा रहे स्मार्ट मीटरिंग के कार्यों के साथ ही स्मार्ट मीटरिंग से पहले उपभोक्ताओं के सर्वे और मीटर लगाने की प्रक्रिया को देखा।

इस दौरान उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटरिंग के फायदों के बारे में बताया गया और उपभोक्ता के मोबाइल पर स्मार्ट मीटरिंग ऐप भी इंस्टॉल किया गया, ताकि उन्हें अपने घर की बिजली खपत की रियल टाइम जानकारी मिल सके।

इस अवसर पर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के निदेशक (वाणिज्य) सुधीर कुमार श्रीवास्तव एवं महाप्रबंधक भोपाल शहर बीबीएस परिहार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र में अभी तक लगभग 35 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं और यह कार्य लगातार जारी है।

Related Articles

Latest News