Friday, December 27, 2024
Homeएमपीविभाग आवंटन के बाद बोले कैलाश विजयवर्गीय- जनाकांक्षाओं के अनुरूप प्रदेश विकास...

विभाग आवंटन के बाद बोले कैलाश विजयवर्गीय- जनाकांक्षाओं के अनुरूप प्रदेश विकास की नई पटकथा लिखने को तैयार हम

मध्यप्रदेश सरकार में नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य विभाग के मंत्री बनने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि विकास किया है, विकास करेंगे।

मध्यप्रदेश सरकार में मुझे नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य विभाग का अति महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है।

इस अभूतपूर्व भरोसे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी, केंद्रीय गृह तथा सहकारिता मंत्री अमित शाह जी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी का हृदय से आभार।

भाजपा सरकार अंत्योदय के ध्येय को साकार करते हुए आत्मनिर्भर और समृद्ध मध्यप्रदेश के नव निर्माण के लिए संकल्पबद्ध है।

हम प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में प्रदेशवासियों को केंद्र और राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। 

जनाकांक्षाओं के अनुरूप प्रदेश विकास की नई पटकथा लिखने को तैयार है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर