Thursday, January 23, 2025
Homeएमपीकजरवारा बना धर्मधानी, सिद्धेश्वरी मंदिर में हुआ देवी जागरण

कजरवारा बना धर्मधानी, सिद्धेश्वरी मंदिर में हुआ देवी जागरण

जबलपुर के कजरवारा में दुर्गोत्सव के अवसर पर जगह जगह धार्मिक कार्यक्रम हो रहे है आज कजरवारा धर्मधानी बना हुआ है, सिद्धेश्वरी मंदिर में आज हजारों भक्तो द्वारा माई की महाआरती कर मां दुर्गा की उपासना की गई।

देवी जागरण के पूर्व सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश उपाध्याय, समिति अध्यक्ष विनोद जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर पूजन अर्चन किया प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी मंदिर प्रांगण में भजन, धार्मिक आयोजन किए जा रहे है, आयोजन में शिवपुरी,चैतन्य सिटी, नर्मदा नगर, बिलहरी, मां नर्मदा सिटी, एग्जोटिका आदि कॉलोनियों में रहने वाले भक्तों ने मां दुर्गा की उपासना की।

देवी गीत गायक संजो बघेल द्वारा देवी गीतों से वाता वरण को धर्ममय बनाते हुए देवी जागरण से भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया। समिति के मनोज चौधरी, नकुल गुप्ता, क्षेत्रीय पार्षद कृष्णा दास चौधरी, अटल उपाध्याय, राजू पटैल, अनिल ठाकुर, आशीष दास, विनय चौधरी, सुरेश जायसवाल,चिंटू पाल, लल्ला चौधरी, मुकेश यादव, अनिल चौकसे, संतोष रजक, लकी चौधरी ने खेरमाई, सिद्धेश्वरी माई के 17 अप्रैल को निकलने वाले जवारों में शामिल होने के साथ ही  कजरवारा सिद्धेश्वरी, खेरमाई मंदिर प्रांगण में चल रहे धार्मिक कार्यक्रमों में पहुंचने का आग्रह किया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर