देह दान दुनिया का सबसे बड़ा महादान है को साबित करते हुए स्वर्गीय इंद्रजीत भौमिक ने अपना पार्थिव शरीर समाज सेवा के लिए दान कर गए, उनका पार्थिव शरीर मेडिकल कॉलेज में शरीर विज्ञान के अनुसंधान के काम आएगा। उनके पुत्र अनुपम भौमिक, जो यूनियन के वरिष्ठ नेता हैं, जाहिर उन्होंने श्रवण कुमार का धर्म निभाया।
सुरक्षा कर्मचारी यूनियन (इंटक) द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में आयुध निर्माणी खमरिया के समस्त श्रमिक संगठन/एसोसिएशन लेबर यूनियन, कामगार यूनियन, एससी-एसटी यूनियन, एआईएनजीओ, एनडीएनजीएस, सुपरवाइजर, क्लेरिकल, बिहार-उत्तर प्रदेश महासंघ, राजस्थान मित्र मंडल, उड़ीसा परिवार, मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ संघ के पदाधिकारियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा को अरुण दुबे, आनंद शर्मा, रुपेश पाठक, शरद अलवल, अजय यादव सचिव, आनंद गोस्वामी, दिलखुश मीणा, शकील खान, भानू प्रताप, विजय दत्ता, संतोष सिंह ने संबोधित किया राकेश रंजन ने सभा का संचालन किया। सुरक्षा कर्मचारी यूनियन के अमित चौबे, अखिलेश पटेल, राकेश जयसवाल, जीजो जेकब, हृदेश यादव, मुकेश विनोदिया, मुकेश मुखिया, रोहित सेठ, धर्मेंद्र रजक, महेंद्र रजक, अनिल गुप्ता, राहुल चौबे, रमेश यादव, प्रमोद यादव ने इस महान कार्य से प्रेरित होकर इसका प्रचार करने का संकल्प लिया।