Saturday, January 4, 2025
Homeएमपीएक पल में करोड़पति बना मजदूर, हाथ लगा जेम गुणवत्ता का 32.80...

एक पल में करोड़पति बना मजदूर, हाथ लगा जेम गुणवत्ता का 32.80 कैरेट का बेशकीमती हीरा

पन्‍ना (हि.स.)। हीरा नगरी पन्ना में फिर मजदूर की किस्मत चमक गई। यहां गुरुवार को एक मजदूर को वर्ष 2024 का सबसे बड़ा हीरा मिला है, जिसका वजन 32.80 कैरेट है और जिसकी अनुमानित कीमत लगभग डेढ करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

जिला हीरा अधिकारी एवं उपसंचालक खनिज विभाग डॉ रवि पटेल तथा हीरा पारखी अनुपम सिंह से हासिल जानकारी के अनुसार विगत एक मई 2024 को उथली हीरा खदान सर कोहा में स्वामीदीन पाल निवासी कर कोहा द्वारा पट्टा स्वीकृत कराकर हीरा खनन का कार्य शुरू किया गया था, जिसे आज 32.80 कैरेट का हीरा प्राप्त हुआ है, जिसे उसके द्वारा हीरा कार्यालय में जमा करा दिया गया है जिसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा।

इस मामले में जब मजदूर स्वामी दीन पाल से चर्चा की गई तो उसने कहा कि इसके पूर्व दो-चार बार अन्य लोगों के साथ पार्टनरशिप में हीरा खदान लगा चुका है, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली थी। पहली बार उसने अपने नाम पर खदान का पट्टा लेकर मई 2024 से अपने दो बच्चों के साथ ही खदान खुदाई का कार्य किया लगभग चार-पांच माह बाद आज पहली बार इतना बड़ा हीरा मिला, जिस पाकर वह बहुत खुशी है वह नीलामी से मिलने वाली राशि में अब अपना कच्चा मकान की जगह पक्का मकान बनाएगा और अपने बच्चों को शिक्षा और विकास में खर्च करेगा।

सकरिया में भी मिला हीरा

आज एक और हीरा सकरिया हीरा खदान में मिला जिसका वजन 2.72 कैरेट है जो सरमन घोषी को मिला है उसके द्वारा भी हीरा जमा कर दिया गया है, जिसकी कीमत लगभग 20 लाख की जा रही है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर