Saturday, December 28, 2024
Homeएमपीबिजली कंपनी में आउटसोर्स पर रखें जायेंगे सीखो-कमाओ योजना के प्रशिक्षु, प्रबंधन...

बिजली कंपनी में आउटसोर्स पर रखें जायेंगे सीखो-कमाओ योजना के प्रशिक्षु, प्रबंधन ने जारी किया सर्कुलर

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यार्थियों को बिजली कंपनी में आउटसोर्स पर नियोजित किये जाने हेतु प्रबंधन ने मैदानी अधिकारियों के लिए एक सर्कुलर जारी किया है।

मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मैदानी अधिकारियों के लिए जारी सर्कुलर में कहा गया है कि मप्र शासन के आदेश द्वारा लागू की गई “मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना” अंतर्गत मध्य क्षेत्र वि‌द्युत वितरण कंपनी में अनुबंधित छात्र प्रशिक्षुओं को एक वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाता है।

तत्संबंध में लेख है कि उक्त योजनांतर्गत मध्य क्षेत्र कंपनी से सफल प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यार्थियों को अपने कार्य क्षेत्रातांर्गत, बाहयस्त्रोत के पद रिक्त होने पर आवश्यकता अनुरूप उनकी योग्यतानुसार, संबंधित बाह्रय स्त्रोत सेवाप्रदाता एजेंसी को लेख करते हुए, आउटसोर्स कार्मिक के रूप में नियोजित किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि यूनाइटेड फोरम के द्वारा मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक के समक्ष कर्मचारियों के मुद्दों को रखा गया एवं अधिकांश मुद्दों पर प्रबंध संचालक के साथ सकारात्मक सहमति बनी थी। यूनाइटेड फोरम ने मांग की थी कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना अंतर्गत जिन प्रशिक्षार्थियों के द्वारा 1 वर्ष का प्रशिक्षण उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत संपन्न कर लिया है, उक्त प्रशिक्षार्थियों को विद्युत विभाग में आवश्यकता अनुरूप आउटसोर्स का स्थान रिक्त होने की स्थिति में उक्त योजना के प्रशिक्षार्थियों को प्राथमिकता से अवसर प्रदान करना चाहिए। जिससे एक सुव्यवस्थित प्रणाली के माध्यम से कुशल कर्मचारियों का चयन हो। उक्त के संबंध में प्रबंध संचालक के द्वारा अपनी सहमति प्रदान करते हुए आदेश प्रसारित करने हेतु निर्देशित किया था। इसी के तहत मैदानी अधिकारियों के लिए सर्कुलर जारी किया गया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर