Friday, December 27, 2024
Homeएमपीबिजली कर्मियों का अवकाश निरस्त, देवउठनी एकादशी को भी खुले रहेंगे बिजली...

बिजली कर्मियों का अवकाश निरस्त, देवउठनी एकादशी को भी खुले रहेंगे बिजली बिल भुगतान केंद्र

बिजली कंपनी ने मंगलवार 12 नवंबर देवउठनी एकादशी के दिन भी बिजली बिल भुगतान केंद्र खुले रखने का निर्णय लिया है। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रबंधन ने राजस्व लक्ष्य अर्जित करने के साथ ही उपभोक्ता सुविधा को देखते हुए इंदौर जिले के 62 बिजली बिल भुगतान केंद्र खुले रखने का निर्णय लिया है।

मंगलवार देवउठनी एकादशी के दिन सुबह 9 से शाम 4 बजे तक जोन, वितरण केंद्र स्थित भुगतान केंद्र पर बिल राशि जमा की जा सकती है। इसके साथ ही बिजली बिल का बकायादार उपभोक्ता अलावा मोबाइल, कम्प्यूटर, लैपटॉप, टेबलेट के माध्यम से कैशलेस तरीके से घर, दफ्तर में बैठे बिजली बिलों का आसानी भुगतान कर सकते है। कैशलेस भुगतान पर प्रति बिल पर बिजली नियामक आयोग के आदेशानुसार छूट भी प्रदान की जाती है। यह छूट अगले बिल में स्पष्ट दिखाई देती है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर