Monday, November 25, 2024
Homeएमपीएमपी के 11 जिलों में आज हल्की बारिश के आसार, कई शहरों...

एमपी के 11 जिलों में आज हल्की बारिश के आसार, कई शहरों का तापमान 20 डिग्री से नीचे

भोपाल (हि.स.)। मध्यप्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय होने से पूर्वी हिस्से का मौसम बदला है। जिसकी वजह से सोमवार को सीधी, सिंगरौली और अनूपपुर में हल्की बारिश हुई। कुछ जिलों में ऐसा ही मौसम आज मंगलवार को भी बना रहेगा। सतना, मैहर समेत 11 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि भोपाल-इंदौर समेत राज्य के पश्चिमी हिस्से में धूप निकली है। वहीं, भोपाल, इंदौर-ग्वालियर समेत कई शहरों में रात का तापमन 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। दूसरी ओर दिन में तापमान बढ़ा हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी की तरफ एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है। जिसका असर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। खासकर पूर्वी हिस्से यानी जबलपुर, शहडोल, रीवा और सागर संभाग में रविवार को अनूपपुर-सिंगरौली में हल्की बारिश हुई थी। सोमवार को दिन में सीधी में कुछ देर पानी बरसा। दूसरी ओर पश्चिमी हिस्से यानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, नर्मदापुरम, सागर संभाग में मौसम खुला हुआ है। सोमवार को यहां तेज धूप खिली रही जबकि अनूपपुर, शहडोल, सतना, सीधी, मऊगंज, सिंगरौली और सिवनी में दोपहर बाद बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में सतना, मैहर, सीधी, सिंगरौली, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में धूप निकली रहेगी।

प्रदेश में रात का तापमन लुढ़क रहा है। कई शहरों में पारा 20 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया है। पचमढ़ी की रात सबसे ठंडी है। रविवार-सोमवार की बात करें तो पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री दर्ज किया गया। इसी तरह बैतूल में पारा 16.8 डिग्री, नौगांव में 16.9 डिग्री, राजगढ़ में 17, भोपाल 17.6, रायसेन 17.8, छिंदवाड़ा 18, मंडला 18, खरगोन 18.2, इंदौर 18.5, नर्मदापुरम 18.6, उज्जैन 18.6, नरसिंहपुर 19, मलाजखंड 19.1, रतलाम 19.2, खजुराहो 19.4 और गुना में 19.8 डिग्री सेल्सियस रहा। सोमवार को दिन में भी पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा, यहां तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, बैतूल में 29.2 डिग्री, रीवा में 29.6 डिग्री, सीधी में 29.4 डिग्री और मलाजखंड में 28.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर