Wednesday, January 8, 2025
Homeएमपीलोकसभा चुनाव: मतदान के दिन सेक्टर अधिकारियों के साथ चिकित्सा अधिकारी भी...

लोकसभा चुनाव: मतदान के दिन सेक्टर अधिकारियों के साथ चिकित्सा अधिकारी भी रहेंगे तैनात

गर्मियों के मौसम में हो रहे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सेक्टर अधिकारियों के साथ चिकित्सा अधिकारियों को भी नियुक्त किया है। एक सेक्टर अधिकारी पर एक चिकित्सा अधिकारी को तैनात किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा मतदान के दिन मतदान की स्थित पर नजर रखने तैनात किये गये 170 सेक्टर अधिकारियों पर इतने ही चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।

चिकित्सा अधिकारी मतदान के दिन सेक्टर अधिकारियों के साथ ही मतदान केंद्रों का भ्रमण करेंगे तथा स्वास्थ्य सबन्धी कठिनाई आने पर मतदान कर्मियों को उपचार मुहैया कराएंगे। चिकित्सा अधिकारियों के साथ गर्मियों के मद्देनजर सभी जरूरी दवाइयां तथा मेडिकल किट भी उपलब्ध रहेंगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर