Wednesday, January 1, 2025
Homeएमपीलोकसभा चुनाव: चेक पोस्ट से अनुपस्थित रहने पर उपयंत्री को जारी हुआ...

लोकसभा चुनाव: चेक पोस्ट से अनुपस्थित रहने पर उपयंत्री को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस

लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया के दौरान वाहनों की जांच के लिये नगर निगम जोन क्रमांक-7 में बनाई गई चेक पोस्ट से आकस्मिक निरीक्षण में अनुपस्थित पाये जाने पर कार्यपालन यंत्री कार्यालय हिरन जल संसाधन जबलपुर संभाग में पदस्थ उपयंत्री ए.बी. शर्मा को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है।

उपयंत्री ए.बी. शर्मा को इस चेक पोस्ट पर निगरानी रखने के लिए गठित किये गये स्थैतिक निगरानी दल का प्रमुख नियुक्त किया गया है। उनकी ड्यूटी शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक की पाली में लगाई गई थी। उपयंत्री ए.बी. शर्मा नियंत्रक अधिकारी एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सेल द्वारा 26 मार्च की शाम 5.30 बजे किये गये आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर